यौगिक शब्द क्या है ? Yaugik Shabd Ke Udaharan

शब्द भेद व्युत्पत्ति के आधार पर तीन प्रकार के होते है , जिनमें से ही एक प्रकार होता है - यौगिक शब्द ।

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द भेद के 3 प्रकार होते है -

1) रूढ़ शब्द ( Rudh Shabd )

2) यौगिक शब्द ( Yaugik Shabd )

3) योगरूढ़ शब्द ( Yog Rudh Shabd )


Yaugik Shabd Kise Kahate Hai

यौगिक शब्द किसे कहते हैं ?

यौगिक शब्द - यह दो या दो से अधिक सार्थक शब्दों से मिल करके एक नया सार्थक शब्द बनाता है । इस कारण इन्हें योगिक शब्द कहते हैं । इनका मुख्य कार्य शब्दों का योग करके, एक नया शब्द बनाना होता है । यौगिक शब्द को खंड किए जा सकते हैं और यदि इन्हें हम खंड करते हैं तो प्रत्येक खंड का भी एक अर्थ होता है । इन्हें ही यौगिक शब्द ( Yaugik Shabd ) कहते है ।


Yaugik Shabd Ka Udaharan

योगिक शब्द के उदाहरण  -

1) गीतांजलि ( गीता + अंजली )

2) महादेव ( महा + देव )

3) महेंद्र ( महा + इंद्र )

4) विद्यालय ( विद्या + आलय )

5) सुरेंद्र ( सुर + इंद्र )

6) धर्मात्मा ( धर्म + आत्मा )

यह सभी यौगिक शब्द के उदाहरण है । योगिक शब्द जो होते हैं, वह खंड में विभाजित हो जाते हैं और इनके प्रत्येक खंड का भी एक सार्थक अर्थ निकलता है ।


आइए एक बार हम व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द भेद के तीनों भेद को देखते है ।


1) रूढ़ शब्द - यह ऐसे शब्द होते है, जिनके टुकड़े के सार्थक अर्थ नहीं निकलते है । इन्हें Rudh Shabd कहते हैं ।

उदाहरण -

1) आज , 2) कल , 3) घर

जैसे -

1) आ + ज = आज

2) क + ल = कल

3) घ + र = घर

इनके टुकड़ों के कोई सार्थक अर्थ नहीं है ।


2) यौगिक शब्द - इनके टुकड़ों के सार्थक अर्थ प्राप्त होते है । इन्हें Yaugik Shabd कहा जाता हैं ।

उदाहरण -

1) पाठशाला , 2) धर्मात्मा

जैसे -

1) पाठ + शाला = पाठशाला

2) धर्म + आत्मा = धर्मात्मा


3) योगरूढ़ शब्द - इनका जो अर्थ होता है , वह इनके टुकड़ों के अलग - अलग अर्थ से मिलकर नया अर्थ बनाते है । इन्हें Yogrudh Shabd कहा जाता है ।

उदाहरण - 1) नीलकंठ , 2) दशानन

जैसे -

1) नील = नीला और कंठ = गला

नीला है कंठ जिसका अर्थात शिव जी

2) दशानन = दश है सर

दश है आनन जिसके अर्थात रावण ।


योगिक शब्द को कैसे पहचाने ?

योगिक शब्द को पहचानने के लिए आवश्यक है कि सबसे पहले आपको रूढ़ शब्द, योगरूढ़ शब्द को पहचानना आना चाहिए , तब ही आप Yaugik Shabd को पहचान सकते है । यदि आप रूढ़ शब्द और योग रूढ़ शब्द को पहचान लेते हैं, तो बहुत ही अच्छा हैं । इनके साथ आप योगिक शब्दों का भी पहचान कर सकते हैं । सभी शब्दों में योगिक शब्द, रूढ़ शब्द और योगरूढ़ शब्द को बनाने के नियम में थोड़ा - थोड़ा अंतर होता है । इसलिए सबसे पहले आवश्यक है कि आपको रूढ़ शब्द और योगरूढ़ शब्द की पहचान करने आना चाहिए । जिससे कि आप बड़ी ही आसानी के साथ यौगिक शब्दों का पहचान कर सकते हैं । इस आर्टिकल में हमने आपको योगिक शब्द कैसे पहचानना है , इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया है ।

Yaugik Shabd Kya Hai

यौगिक शब्द क्या है ?

इस आर्टिकल में हमने जाना है कि योगिक शब्द किसे कहा जाता है ? योगिक शब्द अर्थात ऐसे तो ऐसे शब्द जिनका सार्थक अर्थ निकलता है , उन्हें योगिक शब्द ( Yogik Shabd ) कहा जाता है । योगिक शब्द के साथ-साथ हमने यह जाना कि जो योगिक शब्द होता है, वह उत्पत्ति के आधार पर शब्द भेद के अंतर्गत ही आता है । यदि आपको योगिक शब्द से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप हमारी यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं ।


Yaugik Shabd Download PDF

यदि आपको यौगिक शब्द से संबंधित शब्द पहचानने में कठिनाइयां हो तो आप हमारे यूट्यूब चैनल में जाकर कमेंट कीजिए । वहां पर हम आपको अच्छे से जवाब बताएंगे । इस आर्टिकल में हमने यौगिक शब्द के साथ साथ ही रूढ़ शब्द, योगरूढ़ शब्द के बारे में भी बताया है । उम्मीद करते हैं कि आपको सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे, योगिक शब्द के काफी सारे उदाहरण बनते हैं । यदि कोई भी तो सार्थक शब्द मिलकर के एक सार्थक शब्द बनाते हैं तो वह शब्द योगिक शब्द ( Yaugik Shabd ) के अंतर्गत आता है ।

1 टिप्पणियाँ

If you have any doubts, Please let me know...

और नया पुराने